¡Sorpréndeme!

Adani की तरह शॉर्ट सेलिंग के संकट से कैसे उबरे Dhirubhai Ambani? | Hindenburg Research| Share| Stock

2023-02-06 169 Dailymotion

"जबकि अडानी अपने बुल रन में एक बड़े संकट से जूझ रहा है, विशेष रूप से हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट के पिछले 8 वर्षों के बाद से, किसी को याद हो सकता है कि तीन दशक पहले बिजनेस टाइकून धीरूभाई अंबानी ने भी इसी तरह के संकट का सामना किया था। उस संकट को भी बाजार में मंदडिय़ों द्वारा कम बिकवाली के कारण बढ़ावा मिला। एकमात्र पकड़ यह है कि धीरूभाई अंबानी ने उन्हें मात देने में कामयाबी हासिल की और उन्हें किंग ऑफ द एक्सचेंज का खिताब दिलाया।
आइए इस वीडियो में समझते हैं कि वास्तव में क्या हुआ था और धीरूभाई अंबानी संकट से कैसे निकले।

#DhirubhaiAmbani #AdaniGroup #HindenburgResearch #AdaniStocks #FPO #StockMarket #AdaniEnterprises #AdaniWilmar #AdaniTotalGas #AdaniPorts #BearMarket #BullMarket #HWNews