¡Sorpréndeme!

Chhattisgarh News : पत्नी के शक पर पति की पिटाई, समाज की बैठक में उठाकर ले आए, जूतों की माला पहनाई, फिर कहा- आरोप बेबुनियाद

2023-02-05 241 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पत्नी के शक ने उसके पति और परिचित को शर्मसार कर दिया। पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए समाज प्रमुखों से शिकायत कर दी। समाज ने इसकी कोई जांच नहीं की और बैठक बुलाकर आरोपी की तरह पति व उसके परिचित को बैठक में उठा लाए। इसके बाद पति को जमकर पीटा। वहीं परिचित के गले में जूतों की माला पहनाकर माफी मंगवाई। जांच के दौरान शिकायत गलत निकली, तो समाज प्रमुखों ने आरोप बेबुनियाद बताते हुए उन्हें घर जाने को कह दिया। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया है...

#crimenews #viralvideo #kankerpolice