¡Sorpréndeme!

Pakistan के पूर्व राष्ट्रपति Pervez Musharraf का निधन,जानें Pak के तानाशाह मुशर्रफ के बारे में सबकुछ

2023-02-05 788 Dailymotion

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अमेरिकन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे. परवेज मुशर्रफ की पाकिस्‍तान की राजनीति में महत्‍वपूर्ण भू‍मिका रही है. एक समय पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली शख्स रहे मुशर्रफ का जन्म पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत की राजधानी दिल्ली के दरियागंज में 11 अगस्त, उन्नीस सौ तैंतालीस को हुआ था. लेकिन बंटवारे के समय उन्नीस सौ सैंतालीस में उनके परिवार ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया.

#PervezMusharraf #Pakistan #UAE #Pak #Hitler #PakistanNews #HWNews