Election Commission: आम लोगों में मतदान के प्र�" />
Election Commission: आम लोगों में मतदान के प्र�"/>
¡Sorpréndeme!

Election Commission: वोटरों को लुभाने के लिए ECI का नया गीत "मैं भारत हूं...", कई मशहूर हस्तियों ने दी हैं आवाजें

2023-02-04 41 Dailymotion



Election Commission: आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोग ने हाल ही में सुभाष घई फाउंडेशन के साथ मिलकर एक गाना 'मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं' तैयार किया है। इस गीत को फिल्म निर्माता सुभाष घई ने ही लिखा है। देशभर के कई गायकों और अभिनेताओं ने इसमें भागीदारी की है। गीत में मतदाताओं से वोट डालने और अपना संवैधानिक कर्तव्य पूरा करने की अपील की गई है।