नगरपरिषद नागौर में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य सत्यनारायण भूमल्या एवं एक सफाई कर्मी में सरकार की लापरवाही को लेकर बहस बहस हो गई। सफाई कर्मी का कहना था कि प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर रही है। इतना सुनते ही आयोग सदस्य भूमल्या आपा खो बैठे। इसके बाद दोनों हुई जमकर भिड़त के