¡Sorpréndeme!

अंतिम दौर में भी तेवर दिखा रही सर्दी, नए सिस्टम का नहीं होगा जिले में असर

2023-02-03 4 Dailymotion

मंदसौर.
शीतऋतु का लगभग अंतिम दौर चल रहा है। लेकिन जाती हुई सर्दी में भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। ठंड के तीखे तेवर का दौर जारी है और धूप से लेकर अलाव व गर्म कपड़ों से इससे राहत का जतन हर कोई करने में लगा है। हालांकि गुरुवार से जो नया सिस्टम बना है उसका जिले में असर नहीं