¡Sorpréndeme!

नौ दिन चले अढ़ाई कोष की तर्ज पर सडक़ का निर्माण

2023-02-02 5 Dailymotion

जबलपुर. गंगा नगर कॉलोनी की रानी दुर्गावती स्कूल से नवनिवेश कॉलोनी के बीच चल रहे सडक़ और नाली के निर्माण को देखकर नौ दिन चले अढ़ाई कोष की कहावत याद आती है। स्थिति यह है कि उक्त सडक़ का निर्माण काफी समय से चल रहा है, जो अब भी अधूरा पड़ा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नाली