¡Sorpréndeme!

व्यवसायी से बोले राजवर्धन दत्तीगांव बोले- पैसा भूल जाओ, वरना पूरे परिवार को गायब करवा दूंगा!

2023-02-02 1 Dailymotion

सिंधिया समर्थक और एमपी के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का नाम आपने पिछले दिनों जमकर सुना होगा... दरअसल करीब 1 महीने पहले धार के निजी होटल में एक युवती ने दत्तीगांव को अपशब्द कहते हुए जमकर हंगामा किया था... जिसके बाद मंत्री जी की काफी किरकिरी हुई थी.. ताजा मामला उसी होटल के मालिक नितिन नांदेचा से जुड़ा है...उनका कहना है कि मंत्री दत्तीगांव से उनका व्यापारिक संबंधों की वजह से लेनदेन होता रहा है...जिसके चलते उनके परिवार ने मंत्री के बैंक खातों में करीब 70 लाख रुपए का लेनदेन किया है...पैसा मांगने पर दत्तीगांव ने नांदेचा को जान से मारने की धमकी दी। मंत्री की दबंगई के खिलाफ होटल मालिक ने धार एसपी को आवेदन भी सौंपा है...उधर राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने इन आरोपों को नकारते हुए अपनी सफाई पेश की है...दत्तीगांव का कहना है कि ये सभी आरोप झूठे हैं...