¡Sorpréndeme!

Union Budget 2023: New Tax Regime में बदलाव, कौन Tax Regime अपनाएं? Nirmala Sitharaman| Good Returns

2023-02-01 83 Dailymotion

आम बजट 2023-24 में इनकम टैक्स से जुड़ी वो घोषणा की गई है, जिसकी चाहत आम करदाता लगाए बैठे थे। बुधवार को पेश हुए देश के आम बजट में, इनकम टैक्स में छूट की बड़ी घोषणा कर दी गई है। इनकम टैक्स स्लैब में छूट की सीमा को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया है। ऐसे में ज़ाहिर है कि लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं, कि दोनों कर व्यवस्थाओं में से ज़्यादा बेहतर और फायदेमंद कौनसी रहेगी। तो चलिए अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो आपको इसे आसान भाषा में समझाते हैं।

#Budget2023 #NewTaxRegime #OldVsNewTaxRegime