¡Sorpréndeme!

UP News: 15 फुट लंबा अजगर लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण, सर्प मित्र बुलाकर जंगल में छोड़ा

2023-01-31 8 Dailymotion

खेत में काम करते समय किसान के पास करीब 15 फुट लंबा अजगर आ गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे किसान अजगर को पकड़ कर थाने ले आए। थाना प्रभारी ने सर्प मित्र को बुलाकर अजगर को जंगल में छुड़वा दिया। नहटौर क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी लेखराज सैनी तीन दिन पूर्व अपने खेत पर काम कर रहा था। लेखराज का खेत गांगन नदी के पास पड़ता है।
#python #upnews #bijnor #amarujalanews