¡Sorpréndeme!

Video : मौसम हुआ साफ तो छाया घना कोहरा, रेंग रेंग कर चल रहें वाहन

2023-01-31 6 Dailymotion

जिले में मंगलवार को मौसफ साफ रहा। धूप निकली, लेकिन तपिश कम रही। ऐसे में गलन बरकरार है। हाइवे पर कोहरा अधिक होने से वाहन रेंगते नजर आए। वहीं दूसरी ओर से बारिश के चलते खेतों में आड़ी पड़ी फसलों की किसान सार-संभाल करते नजर आए।