¡Sorpréndeme!

MENTOR: 2023 के वार्षिक उत्कृष्टता सम्मान का एलान, भारतीय मूल की प्रीतिका ने बढ़ाया देश का मान

2023-01-27 6 Dailymotion

MENTOR: भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक 15 वर्षीय प्रीतिका खर्कवाल को #CorporateYouthLeadership की श्रेणी में #Excellence_in_Mentoring_Award से वॉशिंगटन में सम्मानित किया गया है। ये सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है क्योंकि प्रीतिका भारतीय मूल की ही हैं। सबसे महत्वपूर्ण ये है की प्रीतिका महज 15 वर्ष की हैं और इस श्रेणी में ये सम्मान पाने वाली वो सबसे कम उम्र की achiever बन गईं हैं। प्रीतिका भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Ashutosh Kharkwal की सुपुत्री हैं।