¡Sorpréndeme!

Kanpur News: गोली मारकर कुत्ते को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

2023-01-27 4 Dailymotion

सर्वोदय नगर के लवानिया हाउस में दो पालतू कुत्ते को एक व्यक्ति ने गोली मार दी,जिसमे एक मेल और एक फीमेल था।गोली लगने से जिससे कुत्ता मर गया। वही वह फीमेल श्वान घायल हो गई। जिसको इलाके के रहने वालों लोगों देर रात डॉक्टर के पास इलाज के लिए सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (एसपीसीए) डॉ अर्चना त्रिपाठी के पास ले गए ।