¡Sorpréndeme!

कैपिटल गेंस टैक्स को लेकर क्या है उलझन और क्यों हो रही है बदलाव की मांग

2023-01-28 60 Dailymotion

Budget से पहले आम आदमी हो या एक्सपर्ट, Capital Gains Tax की चर्चा सबकी जुबान पर है. कोई इसके Simplification की बात कर रहा है तो कोई Threshol Limit बढ़ाने की...Google करो तो अलग अलग एसेट क्लास को लेकर कन्फ्यूजन और बढ़ जाता है. तो क्यों ना आज इसे आसान कर दिया जाए. समझ लेते हैं कि कैपिटल गेन्स टैक्स का Structure कैसा है और क्यों इसमें बदलाव की मांग हो रही है.