नए शहर और कस्बे बनाते वक्त प्लानिंग की जिम्मेदारी अक्सर सरकार और स्थानीय प्रशासन की होती है. अब नीदरलैंड्स की राजधानी अम्सटर्डम के पास एक ग्रीन कस्बा ओस्टरवॉल्ड बन रहा है जिसे मां-बाप अपने बच्चों की जरूरतों और उन्हें सिखाने के मकसद से खुद बना रहे हैं. यहां सस्टेनेबल तरीके निर्माण हो रहा है और खुद का भोजन उगाने के लिए भी जगह छोड़ी जा रही है.