लगातार सुर्खियों और विवादों के बीच बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अशोकनगर में कथा की। कथा के दौरान पत्नी को लेकर कई सारी बातें कही। उन्होंने कहा कि पहले पति अपनी जीवनसाधी को धर्मपत्नी कहता था, ऐसा इसलिए क्योंकि पति को पतन से बचाने का काम पत्नी करती थी। फिर धर्मपत्नी को पत्नी फिर लुगाई और आज के कल्चर में वाइफ कहा जाने लगा।