Swami के फिर बिगले बोल, 'धंधा बंद होने के डर से पंडे पुजारी कर रहे विरोध'
2023-01-25 13 Dailymotion
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में कहा कि पंडे, पुजारियों को अपने धंधे पर खतरा दिखाई दे रहा है। उन्हें इस बात का आभास हो गया है कि मौर्य जी के आह्वान पर अगर दलित, पिछड़े एक हो गए तो यह मंदिर आना बंद कर देंगे, जिससे चढ़ावा और पेट पूजा बंद हो जाएगी।