¡Sorpréndeme!

Pathan Film: बजरंग दल का विरोध लेकिन सिनेमाघरों में पठान देखने पहुंची जनता

2023-01-25 58 Dailymotion

पठान मूवी का फर्स्ट शो देखकर निकले लोगों दिखे उत्साहित। लोगों ने फिल्म और शाहरुख खान के रोल को सराहा। फिल्म देख कर के आए लोग डांस करते हुए नजर आए। शाहरुख खान और पठान फिल्म के लिए के लोगों ने नारेबाजी। फिल्म की दर्शकों ने की तारीफ, कहा विवाद लायक कुछ नहीं। पठान फिल्म के विरोध में भड़के हिंदूवादी संगठन, सिनेमा हाल मालिकों को दी बड़ी चेतावनी। शाहरुख खान की पठान फिल्म रिलीज होने से एक दिन पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा