¡Sorpréndeme!

गणतंत्र दिवस पर 11 हजार दीपों से जगमग होगा रणगमां तालाब, चल रही तैयारियां

2023-01-25 6 Dailymotion

करौली. गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां मण्डरायल मार्ग स्थित रणगमां तालाब दीपकों की रोशनी से झिलमिलाएगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में महादीपदान कार्यक्रम आयोजित होगा। महा दीपदान कार्यक्रम में 11 हजार दीपों से ताल को जगमग किया