¡Sorpréndeme!

Pathan Movie देखेंगे PM Modi ? Shahrukh Khan की 'पठान' ने जीता दर्शकों का दिल | BreakingNews #dblive

2023-01-25 89 Dailymotion

एक अरसे बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है...आज उनकी फिल्म पठान बड़े ही शानदार तरीके से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई...फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है...तो वहीं हिंदू संगठनों ने पठान का विरोध किया..लेकिन पठान ने रिलीज होते ही रिकॉर्ड बनाने शुरु कर दिए हैं...इसी बीच शाहरुख के चाहने वालों ने पीएम मोदी से फिल्म देखने की गुहार लगाई है...तो क्या पीएम मोदी देखेंगे पठान...देखते हैं ये खास रिपोर्ट।