¡Sorpréndeme!

Maharashtra: NCP नेता Eknath Khadse की पत्नी को बड़ी राहत, पुणे में 2016 लैंड डील का है मामला

2023-01-25 1 Dailymotion

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहीं राकांपा नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। ईडी की विशेष अदालत ने उनकी अंतरित जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया है। मंदाकिनी के वकील मोहन टेकवड़े ने बताया कि कोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है।
#maharashtrapolitics #eknathkhadse #mandakinikhadse