¡Sorpréndeme!

LIVE।न्यूजीलैंड को 386 रन का टारगेट:रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक, हार्दिक पंड्या की 9वीं हॉफ सेंचुरी। LIVE. New Zealand's target of 386 runs: Rohit Sharma and Shubman Gill's century, Hardik Pandya's 9th half century.

2023-01-24 54 Dailymotion

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की मदद से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए।