दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान को लेकर सियासत जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है। शिवराज के इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी हमारे डीएनए की फिक्र ना करें वो अपना डीएनए देखें। हमारा डीएनए क्या है ये देश की जनता को बखूबी पता है।