Saharanpur News: उपलो के बिटोडे मे अज्ञात शव जलता हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस
2023-01-23 14 Dailymotion
जनपद के तीतरों थानाक्षेत्र में गांव खडलाना में बिजलीघर के निकट श्मशान घाट के पास रखे उपलो के बिटोडे मे अज्ञात शव जलता हुआ मिला। शव पूरी तरह से जल चुका है। मौके पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है।