¡Sorpréndeme!

Ladakh में सब कुछ ठीक नहीं है Sonam Wangchuk ने PM Modi से की अपील Schedule 6 Constitution

2023-01-23 13 Dailymotion


" लद्दाख के समाज सुधारक सोनम वांगचुक अब देश में जाना पहचाना नाम हैं. उनकी जिंदगी से प्रेरित होकर बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट भी बनाई गई हैं. उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लद्दाख की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है क्योंकि अध्ययनों ने केंद्र शासित प्रदेश में लगभग दो-तिहाई ग्लेशियरों के विलुप्त होने के बारे में बताया. रविवार को एएनआई से बात करते हुए, सोनम वांगचुक ने जोर देकर कहा कि अगर इसी तरह की लापरवाही जारी रही और लद्दाख ने उद्योगों से सुरक्षा प्रदान करने से परहेज किया तो यहां के ग्लेशियर भी विलुप्त हो जाएंगे, इस प्रकार भारत और उसके पड़ोस में पानी की कमी के कारण भारी समस्या पैदा हो जाएगी.

#ladakh #sonamwangchuk #narendramodi #glacier #globalwarming #india #india #himalayas #science #hwnews