सर्दी का फिर बढ़ गया सितम दिनभर धूजते रहे लोग टोंक. सर्दी का सितम लगातार जारी है। कुछ दिनों से धूप खिलने से राहत थी। लेकिन रविवार को फिर से घना कोहरा छा गया। साथ ही बादल भी थे। ऐसे में सम्भावनाएं हैं कि जिले में मावठ हो सकती है।