सिंगरौली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए उन पर तंज कसा है। शिवराज ने कहा कि 2008 से पहले सिंगरौली में कोई विकास नहीं हुआ। मैंने ही लोगों की मांग पर सिंगरौली को जिला बनाया। सवा महीने की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने तो एक पत्थर और कंकड़ भी नहीं लगाया।