¡Sorpréndeme!

Bihar News : शिक्षा मंत्री के अनसुने रवैए से खफा STET अभ्यर्थी पटना में कर रहे अनोखा प्रदर्शन

2023-01-22 50 Dailymotion

Bihar News : आमतौर पर कहावतों को चरितार्थ होते तो देखा जाता है, लेकिन उसका मानवीय नाट्य रूपांतरण नहीं दिखता है। पटना में एक कहावत 'भैंस के आगे बीन बजाना’ को सजीव कर दिखाने के लिए सेकेंड्री टीचर्स इलिजिबलिटी टेस्ट (STET) के अभ्यर्थी जुट गए। उन्होंने अपनी मांगों पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के अनसुने रवैए से खफा होकर राज्य के लोगों और राजनेताओं का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए इस अनोखे प्रदर्शन की तैयारी की...

#biharnews #biharprotest #stet