यूपी के मिर्जापुर शहर स्थित भटवापोखरी में शनिवार दोपहर नीलगाय के कारण अफरातफरी मच गई। उसे पकड़ने में वनकर्मियों के पसीने छूट गए। कहीं से भटक कर नीलगाय देसी शराब की दुकान मधुशाला में घुस गई। इससे दुकान में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। छोटी सी जगह में नीलगाय उछल-कूद करने लगी। इधर, शराब की दुकान में नीलगाय की खबर लगते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई।