¡Sorpréndeme!

Sadiyala Festival : सदियों पुरानी अनोखी परंपरा, देवता के सम्मान में दहकते अंगारों पर नाचे ग्रामीण

2023-01-21 14 Dailymotion

Sadiyala Festival : कुल्लू जिले की ग्राम पंचायत शिल्ही राजगिरी में अनूठी देव परंपरा देखने को मिली। बाखली गांव में ग्रामीण दहकते अंगारों पर कूद पड़े। ग्रामीण अंगारों पर तक तब नाचते रहे जब तक आग बुझ नहीं गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अश्लील जुमले भी बोले। सदियों पुरानी इस अनूठी परंपरा को देवता आदिब्रह्मा खोखन के सम्मान में बाखली गांव में सदियाला पर्व के रूप में निभाया जाता है...

#kullunews #sadiyalafestival #Villagersdancingonembers