राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्र्तगत ड्रोन तकनीक का सजीव प्रदर्शन बुधवार शहर के निकट गफूरपुरा गांव में गैहू की फसल पर कृषि विभाग के राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय अधिकारियों के समक्ष ड्रोन का सजीव प्रदर्शन किया गया।