CM On Wrestler Protest: पहलवानों के प्रदर्शन को हरियाणा सीएम का साथ, कहा "हर मुद्दे की गंभीरता से होगी जांच"
2023-01-19 6 Dailymotion
CM On Wrestler Protest: मामले में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी महिला एथलीटों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और हम इसे गंभीरता से लेते हैं। हम उनका मनोबल कम नहीं होने देंगे। एथलीटों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा।