¡Sorpréndeme!

Delhi LG के पास कौन से होते हैं अधिकार, क्यों बनते है विवाद के कारण ?

2023-01-19 232 Dailymotion

राजधानी दिल्ली में अभी मौसम भले ही सर्द हो मगर यहां राजनीतिक स्थितियां बहुत गर्म है...दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा..दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर गरमा गरमी बनी रहती है...आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आता रहता था. ये विवाद उठा शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने वाले मामले को लेकर..लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बाकी के केंद्र शासित प्रदेशों से ज्यादा है..लेकिन ऐसा क्यों है आइए जानते हैं
#delhilg #arvindkejriwal #LGvinaysaxena