¡Sorpréndeme!

नागपुर की संस्था के चैलेंज पर बोले बागेश्वरधाम- दरबार में आ जाओ, तुम्हारी ठठरी बांध देंगे

2023-01-18 108 Dailymotion

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चमत्कार को चुनौती देने वाली नागपुर की संस्था को फिर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि- चुनौती देने वाले सभी रावण के खानदान के हैं। रायपुर में दरबार लगा है, आ जाओ। किराया-खर्चा हमसे ले लो। हम तुम्हारी ठठरी बांध देंगे। दरअसल नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने आरोप लगाया था कि उन्होंने चमत्कार के दावे कर कानून का उल्लंघन किया है।