पिता ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ एक माह से पार्ट टाइम जॉब करने लगा था। पहले माह का पैसा दो दिन पहले मिला था। उसमें से 5000 अपने दादा के हाथ में लाकर रखा। यह कहते हुए पिता के आंखों से दर्द और आंसू झलक पड़े।