51 गांव के मंडलों ने निकाली प्रभातफेरी, राममय हुआ आटोली गांव
2023-01-16 1 Dailymotion
आटोली गांव में हरिओम प्रभात फेरी मंडल के तत्वावधान में 51 गांवों के प्रभात फेरी मंडलों की ओर से नरङ्क्षसह भगवान मंदिर से शोभायात्रा एवं राम लक्ष्मण झांकी की पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण गांव में फेरी लगाकर गांव को राममय बना दिया।