¡Sorpréndeme!

Kanhiya Kumar का RSS और BJP पर हमला कहा- RSS का धर्म से कोई लेना देना नहीं है I Congress

2023-01-16 34 Dailymotion


सोमवार यात्रा में युवा नेता कन्हैया कुमार पहुंचे। प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने RSS को जवाब दिया है। कन्हैया ने कहा कि BJP और RSS दोनों एक ही हैं। RSS अगर जड़ है तो BJP उसका फल है। RSS ने धर्म को साथ जोड़कर राजनीति की है। ऐसे में कांग्रेस के लिए BJP-RSS अलग-अलग नहीं है। जो भी BJP बोल रही है, उसे RSS की तरफ से ही करवाया जा रहा है।

#kanhaiyakumar #bjp #rss #bharatjodoyatra #punjab #hwnews