#HaryanaWeather #ColdWave #MinusTemperature
हरियाणा में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। रविवार को हिसार के बालसमंद में पारा माइनस 1 डिग्री पहुंच गया था। सोमवार को महेंद्रगढ़ में -0.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी और घनी धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शीतलहर और तेज होगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पहाड़ों पर भारी हिमपात के बाद वहां से पश्चिम की तरफ बह रही बर्फीली हवाओं से रविवार को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई।