¡Sorpréndeme!

2024 Lok Sabha Polls: बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी BJP? विपक्ष को एकजुट कर Congress ने बनाया बड़ा बयान?

2023-01-14 3 Dailymotion

#rahulgandhi #congress #bjp
2024 Lok Sabha Polls: बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी BJP? विपक्ष को एकजुट कर Congress ने बनाया बड़ा बयान? शशि थरूर ने दावा किया कि भाजपा के लिए 2019 की चुनावी जीत को 2024 में दोहराना असंभव होगा। शशि थरूर ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी साल 2024 के आम चुनावों में कम से कम 50 सीटों को गंवा सकती है। शशि थरूर ने कहा कि जब बीजेपी कई राज्यों की सत्ता को खो सकती है तो केंद्र की सत्ता को खोना भी कोई असंभव बात नहीं है।