¡Sorpréndeme!

FCI Corruption Case: FCI घोटाले में CBI का एक्शन, DGM की संपत्ति देख अधिकारी हुए हैरान

2023-01-13 19 Dailymotion

FCI घोटाले को लेकर चला 'ऑपरेशन कनक' एक बड़े अधिकारी के लिए मुसीबत खड़ी करके रख दी है...और बड़ा अधिकारी भी कोई और नहीं बल्कि अधिकारी है एक DGM स्तर का...FCI के DGM राजीव मिश्रा 'ऑपरेशन कनक' बुरे फंस गए...और ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि अधिकारी ने घोटाले के रुपयों को वॉशिंग मशीन में छिपा रखा था..जिसकी भनक सीबीआई को मिल गई...सीबीआई को एफसीआई में भ्रष्टाचार के मामले में कई शिकायतें मिली और ६ महीने से वो इसके मामले के पीछे लगी हुई गई थी... लंबा अंडरकवर ऑपरेशन के जरिए दबिश दी..
#FCI #cbi #amarujalanews