¡Sorpréndeme!

Bulandshahar News : कड़कड़ाती ठंड में स्कूल बस में लगवाया बच्चों से धक्का, Video Viral

2023-01-13 21 Dailymotion

Bulandshahar News : बुलंदशहर के नरौरा निजी स्कूलों के वाहनों में सफर कर रहे बच्चे महफूज नहीं है। कुछ वाहनों में बच्चों से धक्का लगवाया जाता है तो कुछ की कंडीशन खराब है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस ओर न तो स्कूल प्रबंधन, न परिजन और अफसर ध्यान दे रहे हैं। गुरुवार को नरौरा क्षेत्र में गुन्नौर की एक स्कूली बस में बच्चों से धक्का लगवाया गया। सर्दी में बच्चों द्वारा स्कूली बस में धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

#bulandshaharnews #scoolbus #viralvideo