कंपनियां पहले ग्रामीणों को दें रोजगार फिर बाहरी लोगों को: जयसिंह
2023-01-12 15 Dailymotion
एसईसीएल की मानिकपुर कोयला खदान से प्रभावित भू- विस्थापितों की आंदोलन का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने समर्थन किया है। कहा है कि खदान में काम करने वाली कंपनियों को पहले रोजगार ग्रामीणों को देनी चाहिए। इसके बाद बाहरी लोगों को।