¡Sorpréndeme!

Bijnor News:गंगा यात्रा प‌र‌ निकले विदेशी पर्यटकों ने चखा दाल-चावल का स्वाद

2023-01-12 43 Dailymotion

गंगा यात्रा कर रहे विदेशी पर्यटकों ने बिजनौर के बालावाली में दाल-चावल का स्वाद चखा। जोकि इस भारतीय खाने की तारीफ करना नहीं भूले और स्वाद के कायल हो गए। खाना खाने के बाद पुलिस को धन्यवाद बोलकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।