TMC सांसद महुआ मोइत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे सड़क के किनारे एक टी स्टॉल पर चाय बना रही हैं। उन्होंने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन लिखा, 'चाय बनाने में हाथ आजमाया। किसे पता कि मैं कहां पहुंच जाऊं।'
#mahuamoitra #mahuamoitramaketea #tmcmpMahuamoitra