बड़गांव पहाड़ी को बचाने सैकड़ों ग्रामीण चार दिनों से कर रहे धरना प्रदर्शन, पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कर रहे विरोध, देखें VIDEO
2023-01-11 48 Dailymotion
Badgaon hill: बड़गांव पहाड़ी(Badgaon hill) को बचाने के लिए पिछले चार दिनों से धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें खबर मिली है कि बड़गांव पहाड़ी(Badgaon hill) को शासन ने किसी निजी कंपनी को लीज पर दे दिया है।