¡Sorpréndeme!

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के लिए किया जागरूक

2023-01-10 2 Dailymotion


*कोंच*(जालौन)सरकार व परिवहन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात माह 5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक चलाया जा रहा है जिससे बाहन चालकों को जागरूक करते हुए दुर्घटनाओं से बचा जा सके इसी को लेकर दिन मंगलवार को उरई रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया जिसमें कार्यक्रम संयोजक ने बोलते हुए बताया कि बाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में प्रति दिन हमारे देश में एक लाख से अधिक मौतें होतीं है अगर हम यातायात नियमों का पालन करें तो इन दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं क्योंकि जब कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में मृत हो जाता है तो वह अकेले नहीं मरता बल्कि उसके साथ उसका परिवार भी अंधेरे में डूब जाता है इसलिए हमें स्वयं यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए इस दौरान भूपेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र नाथ मिश्रा ओ पी सिंह अल्पना सिंह ,मधुलता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।