¡Sorpréndeme!

तरोताजा सुबह पर छिड़ी बांसुरी की तान तो सब बन गए हमराही

2023-01-08 189 Dailymotion

रतलाम. पत्रिका के हमराह की शुरुआत एक बार फिर से शहरवासियों के लिए हो गई है। इस रविवार की सुबह रोटरी गार्डन में बांसूरी की तान और योगा की मुद्राओं के साथ हुई तो लोगों ने तरोताजा महसूस करते हुए इसमें बढ़-चढक़र हिस्सेदारी की।