¡Sorpréndeme!

38 हजार बोरियों में धान की जगह भूसा भरकर 3 करोड़ से ज्यादा की रकम डकारने की थी तैयारी

2023-01-08 1 Dailymotion

यह जो बोरियां आप देख रहे हैं... ये एक महाघोटाले की जीगी जागती तस्वीर है। दरअसल इन बोरियों में धान की जगह भूसा भरा है। और ये सब हुआ है सागर जिले की केसली मंडी में...और सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि मंडी, सहकारिता और खाद्य विभाग के अफसर इस भूसे को धान बताकर बड़ी बेशर्मी से भुगतान देने की तैयारी में थे। देखिए यह रिपोर्ट....