छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. टमाटर के गिरे भाव ने किसानों को संकट में डाल दिया है। एक कैरेट टमाटर को 50 रुपए दाम भी नसीब नहीं हो रहे है। ऐसे में किसानों को खेत से टमाटर तोडऩा भी महंगा साबित हो रहा है। उन्होंने खेतों में टमाटर सडऩे को छोड़ दिया है।