¡Sorpréndeme!

Punjab सरकार में दूसरे कैबिनेट मंत्री की छुट्‌टी, 10 महीने में Punjab के एक और मंत्री का इस्तीफा

2023-01-07 4,029 Dailymotion

पंजाब में 10 महीने में ही आम आदमी पार्टी की सरकार में दूसरे कैबिनेट मंत्री की छुट्‌टी हो गई है...मंत्री Fauja Singh Sarari ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सरारी ने मुख्यमंत्री Bhagwant Mann को अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने अपने इस फैसले के ​पीछे निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का वफादार सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा. आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसके चलते उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ना पड़ा है. सूत्रों की मानें तो पंजाब सरकार की कैबिनेट में बड़े फेरबदल की संभावना है. कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं और कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है, फौजा सिंह के इस्तीफे को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार में नए चेहरों को मंत्री बनने का मौका दे सकती है.
#punjab #faujasinghsarari #aamaadmiparty